रामपुर में खड्ड में गिरी कार… दम्पति समेत 3 की मौ..त
राजधानी के रामपुर उपमंडल में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां भद्राश के समीप एक कार अनियंत्रित होकर मच्छाड खड्ड में जा गिरी, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हुआ है। हादसा उस समय पेश आया जब चार लोग रामपुर से ननखड़ी स्थित अपने गांव जा रहे थे। मृतकों में एक दंपति और उनका एक परिचित शामिल है। सभी लोग ननखड़ी तहसील के बजेटली गांव के निवासी थे।
मृतकों की पहचान मिंटू चौहान(27), शीतल चौहान (28) और अलोक शर्मा(24) जबकि घायल की पहचान अरुण चौहान (23) के रूप में हुई है, जो इलाज के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल में भर्ती है।
हादसे की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया। तीनों मृतकों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और कार पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।