राजस्व रिकार्ड में खश-कनैत जाति को दर्ज करने की हुई मांग
राजगढ़: गिरिपार खश-कनैत समिति की राजगढ़ इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार राजगढ़ से मिला और उनसे राजस्व रिकार्ड में खश-कनैत जाति को दर्ज करने की मांग की। खश-कनैत समिति की राजगढ़ इकाई के अध्यक्ष रत्तन ठाकुर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने तहसीलदार विवेक नेगी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें आग्रह किया गया कि गिरिपार क्षेत्र की प्रमुख खश-कनैत जाति का नाम वर्ष 1955 में गलत ढंग से राजपूत दर्ज किया गया। जबकि वर्ष 1931 के बंदोबस्त व वर्ष 1934 के प्रथम गजेटियर में खश-कनैत का स्पष्ट उल्लेख है। इसलिए उनसे आग्रह किया गया कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद उपायुक्त कार्यालय से जिला राजस्व अधिकारी ने इसकी छानबीन करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए है के अनुरूप खश-कनैत दर्ज किया जाए। तहसीलदार विवेक नेगी ने शीघ्र उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है। प्रतिनिधि मण्डल में केंद्रीय समिति के महासचिव हरदेव वर्मा, सचिव प्रमोद पुण्डीर व भानुप्रताप चौधरी सहित काफी लोग शामिल थे।