राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के साथ सचिवालय में उपायुक्त कार्यालय कर्मचारियों की बैठक
उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश की माननीय राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के साथ सचिवालय में उपायुक्त कार्यालय कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण मेहता, राज्य महासचिव सुदेश तोमर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री ज्योति प्रकाश एवम तपेराम, जिला बिलासपुर के अध्यक्ष संदीप ठाकुर, जिला ऊना के अध्यक्ष अशोक कुमार, जिला मंडी के अध्यक्ष विजय कुमार तथा विभिन्न जिलों से आए हुए कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक के प्रारम्भ में उपायुक्त कार्यालय के प्रधान लोकेंद्र चौहान एवम कार्यकारी प्रधान प्रवीण मेहता ने माननीय राजस्व मंत्री को सम्मानित किया। ततपश्चात महासंघ के महासचिव सुदेश तोमर ने बिंदुवार रूप से कमर्चारियों की मांगों को राजस्व मंत्री जी के सामने रखा, जिस पर विस्तृत चर्चा की गई तथा मंत्री ने कर्मचारियों की जायज मांगों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। राजस्व मंत्री ने महासंघ की मुख्य मांगों जैसे कि बचे हुए 4 जिलों में अधीक्षक वर्ग-I पोस्ट create करने, अधीक्षक वर्ग-I के बाद पदोन्नति हेतु हर जिले में प्रशाशक के पद सृजन करने बारे, हर जिले की नजारत शाखा में अधीक्षक वर्ग-II की पोस्ट अपग्रेड करने बारे, समस्त वर्ग की DPC शीघ्र करने बारे, खाली पदों को शीघ्र भरने बारे, बी और सी क्लास तहसीलों में अतिरिक्त पद सृजित करने बारे, चपड़ासी से प्रोसेस सर्वर, जमादार, दफ्तरी के पद पर पदोन्नति में वितीय लाभ देने बारे, उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ की खेलकूद प्रीतियोगिता हेतु बजट का प्रावधान करने से सम्बंधित मांगों को पूरा करने का आश्वासन महासंघ को दिया तथा बैठक के दौरान उपस्थिति अधिकारियों को उक्त मांगो पर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ द्वारा पूर्व में दिए गए मांग पत्र तथा अनुपूरक मांग पत्र की लगभग 35 मांगों पर माननीय मंत्री जी के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी ने पुर जोर तरीके से अपनी मांगों को उठाया तथा माननीय राजस्व मंत्री से उक्त मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया। माननीय मंत्री जी ने उपायुक्त कार्यलय के कमर्चारियों से यह भी अनुरोध किया कि उपायुक्त कार्यालय एवम अधीनस्थ कार्यालयों के कर्मचारियों का आम जनता के साथ व्यवहार अच्छा होना चाहिए क्योंकि उपायुक्त कार्यालय सरकार की सबसे महत्वपूर्ण विंग है तथा सरकार की समस्त महत्पूर्ण योजनाएं आदि आम जनता तक उपायुक्त कार्यालय द्वारा ही पहुंचाई जाती हैं। उपायुक्त कार्यालय महासंघ ने अपने समस्त कर्मचारी साथियों से आह्वान करता है कि वे आम जनता के साथ अपना व्यवहार ठीक रखे तथा सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं। उक्त बैठक में डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड, एडीशनल सेक्रेट्री रिवेन्यू श्री बलवान चंद एवम श्री सुनील वर्मा, एडिशनल डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड अंडर सेक्रेट्री रिवेन्यू तथा सचिवालय के विभिन्न स्टाफ ने भाग लिया। अंत मे उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष लोकेंद्र चौहान जी ने राजस्व मंत्री का बैठक हेतु धन्यवाद किया।
![]()

