राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डगशाई में NCC द्वारा पौधरोपण किया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डगशाई में NCC (National Cadet Corps) द्वारा ‘एक पौधा मेरे स्कूल के नाम अभियान ‘ के अर्न्तगत पौधरोपण किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता कुमारी द्वारा किया गया । प्रधानाचार्या ने करोना काल के नियमों का पालन करते हुए छात्रों के पौधरोपण के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने तथा लगाए हुए पौधों की देखभाल करने के लिए जागरूक किया। इस अभियान के, अर्न्तगत फलदार , औषधीय और फूल आदि पौध लगाए गए इसमें एनसीसी प्रभारी अंजना ठाकुर व विद्यालय के सभी अध्यापक, प्राध्यापक उपस्थित रहे।

