राजनाथ सिंह से मिले सीएम, रोहतांग टनल कार्य में तेजी लाने का किया आग्रह


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की। इस अवसर पर उन्होनें केंद्रीय मंत्री से रोहतांग टनल के कार्य में तेजी लाने व सीमा सड़कों के लिए धनराशि जारी करने का आग्रह किया। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने हर सम्भव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया है।

गौरतलब है कि रोहतांग टनल का कार्य शीघ्र पूरा होने से हिमाचल प्रदेश के दुर्गम इलाके लाहुल-स्पीति के लिए आवागमन में सुविधा होगी। सर्दियों और बर्फबारी में यह इलाका देश-दुनिया से कट जाता है। इसलिए साढे दस हजार फीट की उंचाई पर लगभग 9 किलोमीटर लम्बी यह टनल लाहुल स्पीति के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।



