हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी की जनता कर्फ्यू रविवार शाम 9 बजे तक नही बल्कि सोमवार सुबह 7 बजे तक रहेगा । उन्होंने बताया कि इस दौरान लोग अपनी गैलरी में आकर जो इस समय अपनी सेवाएं दे रहे है उनके लिए तालियां, शंख,घंटी बजाकर उन्हें दिल से आभार प्रकट करे । उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाएं इस दौरान जारी रहेगी । उन्होंने लोगो को आश्वस्त किया कि राशन व जरूरी सामान की कमी नही आने दी जाएगी व कालाबाज़ारी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.