रक्षा मंत्री ने किया बाबा बर्फानी के दर्शन, ट्वीट कर दी जानकारी

Spread the love

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) इन दिनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन किए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सौभाग्यशाली हूं कि जम्मू कश्मीर की पवित्र गुफा श्री अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस मौके पर उनके साथ CDS बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Manoj Mukund Naravane) भी नजर आए।

इससे पहले शुक्रवार को राजनाथ सिंह लद्दाख पहुंचे थे। लद्दाख में राजनाथ सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से चीन को चेतावनी देते हुए कहा था कि भारत की एक इंच जमीन कोई नहीं ले सकता। LAC पर पहुंचकर राजनाथ सिंह ने जवानों का हौसला बढ़ाया। राजनाथ सिंह ने कहा था कि हमें भारतीय सेना पर नाज है। लद्दाख में जवानों को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत दुनिया का इकलौता देश है जिसने सारे विश्व को शांति का संदेश दिया है। हमने किसी भी देश पर कभी आक्रमण नहीं किया है और न ही किसी देश की जमीन पर हमने कब्जा किया है। भारत ने वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया है।

Third Eye Today

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.