मुनीलाल परिहार बने सोलन के रमेश धवाला

Spread the love

आजकल भाजपा में किस समय किसे हटा दिया जाए पता ही नहीं चलता। सोलन भाजपा कार्यालय का काम देख रहे मुनीलाल परिहार को भाजपा ने ही सोलन का रमेश धवाला बना दिया । ऐसा हम इसलिए बोल रहे है क्योकि आपको याद होगा जब विधानसभा क्षेत्र देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री रमेश धवाला अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने कार्यालय पहुंचे तो वहां भाजपा कार्यालय में ताला जड़ दिया गया था जिसके बाद उन्होने भाजपा कार्यालय के समीप एक निजी होटल में बैठक की। भाजपा को हिमाचल मे पहचान दिलाने वाले रमेश धवाला के बाद आज भाजपा नेता मुनीलाल का भी कुछ ऐसा ही हश्र हुआ।

रोज की तरह वो तैयार होकर सोलन कार्यालय पहुंचे लेकिन उन्हे भी कुछ ऐसा ही फरमान सुना दिया गया कि अब आप रहने दे आपकी जगह धर्मेन्द्र ठाकुर ऑफिस का कामकाज देखेंगे। आपको बता दे की 4 मार्च से मुनीलाल परिहार सोलन भाजपा कार्यालय का कामकाज देख रहे थे। बतौर अध्यापक सेवाएं देने के बाद मुनीलाल परिहार भाजपा मे शामिल हुए और पार्टी के लिए हर समय काम मे लग गए। जब उन्हे भाजपा कार्यालय की ज़िम्मेदारी दी गई तो समय पर भाजपा कार्यालय को खोलना और बंद करना और वहाँ के काम देखना उनकी दिनचर्या बन गया था। जब भाजपा को कोई कार्यकर्ता नहीं मिल रहा था तब मुनीलाल परिहार ही सबकी पसंद बने। लेकिन जैसे ही चुनावों का दौर आया और ऑफिस की एहमियत सबको पता लाग्ने लगी कि अब सभी बड़े नेता भाजपा कार्यालयआएंगे तभी से सबकी नजर उस कुर्सी पर गड गई और हुआ भी वही जो रमेश धवाला के साथ हुआ। बस फर्क इतना कि धवाला के लिए ऑफिस बंद था लेकिन इनके लिए उस कुर्सी के रास्ते बंद।

इसको देखकर तो अब सब कहने लगे है कि मुनीलाल परिहार बने अब सोलन के रमेश धवाला

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक