Third Eye Today News

मुख्यमंत्री ने एचपीएससीबीएल को राष्ट्रीय स्तर पर पीएमएफबीवाई के क्रियान्वयन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दी बधाई

Spread the love

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के कार्यान्वयन में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (एचपीएससीबीएल) को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी है।
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने ‘को-ऑपरेटिव बैंक-मध्यम राज्य’ श्रेणी में खरीफ-2024 एवं रबी-2024-25 के दौरान योजना के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस सम्बन्ध में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र जारी किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए बैंक द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की गई है। इस सम्बन्ध में मंत्रालय द्वारा जारी प्रशंसा प्रमाण पत्र बैंक के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह श्याम और प्रबन्ध निदेशक श्रवण मांटा ने आज यहां मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक किसानों के हित में विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बैंक द्वारा किसानों व बागवानों के कल्याण के लिए अनेक प्रभावी योजनाएं आरम्भ की गई हैं, जिनके आशातीत परिणाम सामने आ रहे हैं।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक