मुख्यमंत्री ने अपने सभी कार्यक्रम किए रद्द,जानिए वजह
हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर का कल के बड़सर, हमीरपुर और नादौन का दौरा रद्द हो गया है। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सीएम ने अपना दौरा रद्द कर दिया। सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।
जारी बयान में सीएम लिखा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमम की वजह से आज के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं। जबकि 12 व 13 जनवरी के भी सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है। फिलहाल 15 जनवरी तक के कार्यक्रम अभी रद्द किए गए है आगामी कार्यक्रमों को लेकर जल्द ही बताने की बात कही गई है। बता दें कि कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच राज्य में नई कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है।