मुख्यमंत्री की घोषणा से उत्साहित NPS कर्मचारी महासंघ ज़िला सोलन ने जताया धन्यवाद

NPS कर्मचारी महासंघ ज़िला सोलन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है। दरअसल हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने न्यू पेंशन स्कीम (NPS) के तहत आने वाले उन सभी कर्मचारियों जो 15 मार्च 2003 से 22 सितंबर 2017 के बीच सेवानिवृत्त हो चुके है को डैथ कम रिटायरमेंट ग्रैजुटी (DCRG) के लाभ प्रदान करने की घोषणा की है। NPS कर्मचारी महासंघ ज़िला सोलन के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने जारी ब्यान में बताया कि NPS कर्मचारी महासंघ तथा NPS के अंतर्गत सेवानिवृत्त हुए साथी काफ़ी लंबे समय से इस घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे थे, आज सीधे विधानसभा से ये राहत भरी घोषणा हुई है। अशोक ठाकुर ने आगे बताया कि जिस गति से विभिन्न विभागों के कर्मचारी NPS कर्मचारी महासंघ से जुड़ रहे है आशा है कि केंद्रीय कर्मचारियों को 2009 से मिली डेथ व डिसएबिलिटी पेंशन अब हिमाचल के कर्मचारियों को भी शीघ्र ही मिलने वाली है। अशोक ठाकुर ने इस मुहिम से जुड़े सभी कर्मचारी साथियों का धन्यवाद किया और साथ ही आह्वान किया कि आने वाले समय में इस मुहीम को और तेज़ करना होगा ताकि डेथ व डिसेबिलिटी के लाभ भी NPS कर्मचारियों को शीघ्र से शीघ्र मिल सके।

