मुकेश को बड़े ओहदे की तरफ इशारा कर गए संजय दत्त

Spread the love

मुकेश को बड़े ओहदे की तरफ इशारा कर गए संजय दत्त - sanjay dutt pointed mukesh  towards a big position

ऊना  जिला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने ऊना में जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए इशारों इशारों में कांग्रेस के सत्तासीन होने पर मुकेश अग्निहोत्री को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की बात कह दी। शनिवार रात जिला मुख्यालय के निजी होटल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पहुंचे संजय दत्त ने कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने हिमाचल प्रदेश के इस छोटे से जिला ऊना के साथ सदैव विशेष स्नेह दिखाया है। अगर इस बार पांचों सीटें जीती तो ऊना में और बड़ा ओहदा आ सकता है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और सहप्रभारी संजय दत्त ने भाजपा पर भी जमकर जुबानी हमला बोला।

प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त जिला कांग्रेस कमेटी के साथ अहम बैठक में भाग लेने के लिए शनिवार रात
ऊना पहुंचे। ऊना पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संजय दत्त का जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ता सम्मलेन को
संबोधित करते हुए कांग्रेस के सह प्रभारी ने जहां कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार किया। उन्होंने प्रदेश भर में
मुकेश अग्निहोत्री के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर चल रही अटकलों को भी और हवा दे दी। संजय दत्त ने
कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने हिमाचल प्रदेश के इस छोटे से जिले को विधानसभा उपाध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री,
प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष तक की जिम्मेदारियां सौंपी हैं, अब केवल मात्र एक बड़ी जिम्मेदारी बची है यदि
जिला के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता 5 की पांचों सीटें जीता कर कांग्रेस की झोली में डाल देते हैं तो हाईकमान इस पर
भी विचार करेगा।

सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए संजय दत्त ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों
और कांग्रेस कार्यकताओ की एकजुटता के बलबूते उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनाव के दौरान महंगाई के मुद्दे का मजाक उड़ाया था।  इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए कांग्रेस की पूर्व सरकारों को जिम्मेदार ठहराया था।

प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दश ने कहा कि इस बार प्रदेश कांग्रेस को पदेश भाजपा सरकार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के लिए एक बुकलेट निकालनी पड़ेगी, क्योकि हर क्षेत्र में प्राचार से लेकर इनका जो निकम्मापन रहा है वह सारी चीजे काग्रेस की चार्जशीट कमेटी द्वारा लिखी जाएगी। वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए संजय दत्त ने कहा कि कांग्रेस देश के किसी भी राज्य में जब चुनाव लड़ती है तो वह कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ती है, कांग्रेस का आम कार्यकर्ता हमारा केंद्र बिंदु है और वह हर जगह डरकर चुनाव लड़ रहा है।
नेता पतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा की हार ओवरकॉन्फिडेस की वजह
से नहीं बल्कि जनता ने भाजपा को सिरे से नकार दिया है। मुकेश अग्निहोत्री ने दावा किया कि जो हाल भाजपा
का उपचुनाव में हुआ है वही हाल अगले साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में होने वाला है। उन्होंने कहा
में कि भाजपा लगातार आरोप लगा रही है कि कांग्रेस की जीत सहानुभूति के चलते हुई है पदांजलि के नाम पर मांगे
गए वोटों के चलते हुई हो लेकिन कुल मिलाकर यह सरकार हिमाचल के लोगों ने रिजेक्ट कर दी है। इस सरकार ने
सालों में जनता के लिए कोई काम नहीं किया है। इस सरकार की भूमि में ही नाकारगुजारी लिखी गई है।

Third Eye Today

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.