मास्क न पहनने पर 22 दिन में 11 हजार चालान, लगाया 76.61 लाख जुर्माना
कोरोना कर्फ्यू के साथ ही सरकारी तंत्र लगातार लोगों से मास्क पहनने और कर्फ्यू नियमों का पालन करने के लिए कह रहा है, लेकिन लोगों की लापरवाही की वजह से ही प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आने में दिक्कत आ रही है। हिमाचल पुलिस को कार्रवाई भी करनी पड़ रही है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार तो 7 से 29 मई के बीच पुलिस ने मास्क न पहनने पर 11 हजार चालान किए हैं। इनमें 1006 चालान तो 115 पुलिस एक्ट के तहत किए हैं।

पुलिस ने इस मियाद के दौरान 76.61 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मास्क पहनने में लापरवाही बरतने वालों पर सबसे ज्यादा कार्रवाई कांगड़ा जिले में हुई है। यहां करीब 22 सौ चालान किए गए हैं। मंडी, बद्दी और सिरमौर में करीब सोलह सौ, चौदह सौ और सवा ग्यारह सौ चालान किए गए। लापरवाही बरतने वालों पर 42 मामलों में एफआईआर भी की है। इसके अलावा शादियों में भी निर्देशों का उल्लंघन होने पर तीस चालान और 1.17 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

