मारुति ने 2 दिन के लिए प्रोडक्शन किया बंद
ऑटो सेक्टर मंदी से जूझ रहा है। इसी बीच भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने 2 दिन के लिए प्रोडक्शन बंद कर दिया है। मारुति की कारें गुरुग्राम और मानेसर प्लांट में बनती हैं। यहाँ 7 और 9 सितंबर को ‘नो प्रोडक्शन डे’ रहेगा। सूत्रों के मुताबिक 10 साल में पहली बार हुआ है कि दोनों प्लांट में कारें बनाने का काम नहीं होगा। जिन प्लांट में काम 2 दिन के लिए बंद किया गया है वो एक साल में 15 लाख कारें बनाती हैं। बता दें कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में संकट की स्थिति बनी हुई है। गाड़ियों की मांग में लगातार गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में मारुति सुजुकी ने अगस्त माह में वाहन उत्पादन में 33.99 प्रतिशत कटौती की थी। इस तरह कंपनी का यह लगातार सातवां माह है, जब कंपनी को वाहन उत्पादन घटाना पड़ा है। इससे पहले इस साल जुलाई माह में कंपनी ने वाहन उत्पादन में 15.15 प्रतिशत की कटौती की थी।