Third Eye Today News

मांगों को लेकर धर्मपुर में गरजे 108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारी

Spread the love

हिमाचल में आज और कल एम्बुलेंस सेवा ठप्प, मुख्य कार्यालय के बाहर सोलन में कर्मचारियों ने किया कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन, बोले अब नही जागा प्रबंधन तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे कर्मचारी

शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन के धर्मपुर में स्थित मेडसवान कंपनी के मुख्य कार्यालय के बाहर 108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान 108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारी ने नारेबाजी की और अपनी मांगों को मीडिया के समक्ष रखा।

सीटू के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि धर्मपुर में आज मेडसवान कंपनी के मुख्य कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन 108 102 कर्मचारियों में धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन राज्यव्यापी आव्हान के मद्देनजर किया जा रहा है पिछले लंबे समय से 108, 102 एम्बुलेंस सेवा में काम कर रहे कर्मचारी सरकार के समक्ष बार-बार अपनी आवाज उठा रहे लेकिन उनकी मांगों को तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें न्यूनतम वेतन दिया जाए, पुराने एरियर को जल्द कर्मचारियों को दिया जाए लेकिन अभी तक इन सभी मांगों की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है।

उन्होंने कहा कि दो दिनों तक इस हड़ताल में वे 108 102 कर्मचारी यूनियन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और सरकार को भी उनकी मांगों की तरफ ध्यान देना होगा।

उन्होंने कहा कि 108, 102 एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन कर्मचारी की मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से भी मुलाकात की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है ऐसे में अब कर्मचारियों ने दो दिनों का राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है जिसके चलते दो दिनों तक 108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारी कार्य नहीं करेंगे जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा।

सीटू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि कोर्ट भी कर्मचारियों के पक्ष में कंपनियों को निर्देश दे चुका है लेकिन अभी तक कंपनी अपने अड़ियल रवैये पर खड़ी हुई है जिसके चलते 108 102 कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार सरकार और प्रशासन के समक्ष हाथ जोड़ रहे हैं।

वही कंपनी की ओर से 108 और 102 एम्बुलेंस कर्मचारियों को मानसिक प्रताड़ित भी किया जा रहा है और उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

■ मेडसवान कम्पनी अड़ियल रवैये पर अड़ी
108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारी ने कहा कि उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है उनकी सिर्फ इतनी मांग है कि उनका न्यूनतम वेतन डिसाइड किया जाए इससे पहले भी दो बार राज्यव्यापी हड़ताल की जा चुकी है। कंपनी के समक्ष लगातार अपनी मांगे रखी जा रही लेकिन कंपनी अपने अड़ियल रवैये पर लगातार बनी हुई है।

■ कर्मचारियों का आरोप, इस्तीफे के लिए बनाया जा रहा दबाव
कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी लगातार इस्तीफा देने को लेकर भी कर्मचारियों पर दबाव बना रही है।

■ साल 2021 से मांगों पर नहीं दिया गया है ध्यान
उन्होंने कहा कि साल 2021 से लेकर अभी तक कोई भी ठोस कदम कर्मचारियों की मांगों को लेकर कंपनी की ओर से नहीं उठाए गए है।

■ अनिश्चिततकालीन हड़ताल पर जा सकतें है कर्मचारी
उनका कहना है कि सरकार और प्रशासन को इसकी ओर ध्यान देने की जरूरत है वरना दो दिनों तक यह राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है यदि अब भी उनकी मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो आगामी दिनों में ठोस कदम उठाए जाएंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की जा सकती है।

■ ये हैं कर्मचारियों की मुख्य मांगे
कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें सरकारी नियमानुसार न्यूनतम वेतन का भुगतान किया जाए।

■ 12 घंटे कार्य करने पर नियमानुसार डबल ओवरटाइम वेतन और सभी छुट्टियों का प्रावधान किया जाए।

■ वहीं, गाड़ियों की मेंटेनेंस व इंश्योरेंस के दौरान कर्मचारियों का वेतन न काटा जाए, पूर्ण वेतन का भुगतान किया जाए।

■ साथ ही हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, लेबर कोर्ट, सीजेएम कोर्ट शिमला और श्रम विभाग के न्यूनतम वेतन के संदर्भ में आदेशों को तुरंत लागू किया जाए।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक