मां के साथ ढ़ाई घंटे एंबुलेंस में सफर कर अस्पताल पहुंची 2 साल की कोरोना संक्रमित मासूम
चंबा में कोरोना संक्रमित दो साल की मासूम बच्ची अपनी मां के सीने से लिपटकर आयुर्वेदिक अस्पताल पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि सलूणी उपमंडल के हिमगिरी गांव में बच्ची का जहां घर है, वहां तक एंबूलेंस नहीं पहुंचती है। यही कारण है कि वो अपनी मां की गोद में पहले सड़क तक पहुंची। फिर तकरीबन ढ़ाई घंटे का सफर एंबूलेंस में तय करने के बाद बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया। 108 एंबूलेंस में करीब अढ़ाई घंटे के सफर में मासूम बच्ची मां के सीने से लिपटी रही। जैसे ही अस्पताल पहुंची तो अपने पांव पर ही चहलकदमी करती नजर आई। 108 एंबूलेंस के ईएमटी भूपेंद्र जागवान व पायलट लोकेश भी बेहद ही भावुक थे। हालांकि भूपेंद्र जागवान पहले भी एक कोरोना पॉजिटिव को अस्पताल तक पहुंचा चुके हैं, लेकिन मासूम बच्ची को कोरोना पीडि़त देखकर बेहद ही पीड़ा महसूस कर रहे थे।