Third Eye Today News

मां की बालियां बेचकर खरीद लाया चिट्टा, गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में किया खुलासा

Spread the love

 पुलिस ने मुख्य सप्लायर दीपक निवासी डड्डूमाजरा सेक्टर-38 को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया.मां की सोने की बालियां चंडीगढ़ में बेचकर चिट्टा खरीदकर लाए युवक को उसके दो दोस्तों के साथ पकड़ने के बाद अब पुलिस ने मुख्य सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने मुख्य सप्लायर दीपक निवासी डड्डूमाजरा सेक्टर-38 को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 ग्राम चिट्टे के साथ ही बेची गई सोने की बालियां भी बरामद कर ली हैं। पुलिस ने मंगलवार की देर रात हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कंडाघाट में रजत शरकोट निवासी गांव गाहन ननखड़ी, अविनाश सूद निवासी नारकंडा और निखिल निवासी गांव भराड़ा ठियोग से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। तीनों को अदालत से रिमांड पर लेने के बाद उनसे पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने चिट्टा चंडीगढ़ से खरीदा था।पूछताछ में यह भी पता चला कि चिट्टा खरीदने के लिए निखिल ने अपनी मां की सोने की बालियां बेची थीं। इस पर पुलिस ने गुरुवार को चंडीगढ़ में दबिश देकर चिट्टा बेचने वाले दीपक निवासी डड्डूमाजरा कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया आरोपी के ठिकाने की तलाशी भी ली गई और करीब 14 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। मुख्य आरोपी ने बालियां गाड़ी में छिपाकर रखी थीं। पूछताछ में आरोपी से यह भी पता लगाया जाएगा कि वह कहां-कहां चिट्टा सप्लाई करता था और उसके साथ इस धंधे में और कौन लोग संलिप्त हैं।

तीन युवक हेरोइन के साथ किए गिरफ्तार
वहीं पुलिस थाना तलाई की टीम ने 3.8 ग्राम हेरोइन के साथ जिला हमीरपुर के बड़सर के रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान वर्षा शालिका सेऊ के पास एक कार में तीन युवक बैठे हुए थे। शक के आधार पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली और उनसे 3.8 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपियों की पहचान विकास कुमार निवासी बरोटी, रजत कुमार निवासी धंगोटा और आशीष कुमार निवासी सूदर, डाकघर दखयोडा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि मामले की जांच जारी है। नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक