महंगाईः हिमाचल में ट्रकों का मालभाड़ा बढ़ना शुरू, कल से बीबीएन ट्रक यूनियन बढ़ाएगी दरें
हिमाचल प्रदेश में डीजल महंगा होने का असर दिखने लगा है। सोमवार को सूबे की सबसे बड़ी बद़दी बरोटीवाला नालागढ़ बीबीएन ट्रक यूनियन ने कल यानि 10 जनवरी से तय फार्मूले के अनुसार ट्रकों का किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है। 6 टायर ट्रक का मालभाड़ा 90 पैसे प्रति किमी तक बढ़ेगा।10 टायर वाले ट्रक डेढ़ रुपए प्रति किमी भाड़ा बढ़ेगा । बता दें कि प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात अधिसूचना जारी की डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। जिससे औसतन सूबे में तीन रुपए तक डीजल महंगा होगा। हिमाचल में डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ने और घटने पर तय फार्मूले के अनुसार यूनियनें माल भाड़ा बढ़ाती हैं। ऐसे प्रदेश में अन्य यूनियनें भी बढ़ोतरी कर कर रही हैं।
Video Player
00:00
00:00