लाहुल स्पिति आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष शाम चन्द आज़ाद अपने पचासवां जन्मदिवस बढ़ती महंगाई, हिमाचल सरकार के नाकामयाब चार वर्ष तथा जनजातीय जिला लाहुल स्पिति में शून्य विकास तथा मूलभूत आवश्यकताओं को यहां के विधायक एवं मंत्री द्वारा पूरा न कर पाने के लिए सिर मुंडवा कर मनाएंगे।यह जानकारी जिला उपाध्यक्ष हीराम गौड़ ने उदयपुर में कौर कमेटी की बैठक के उपरांत दी।उन्होंने कहा कि शाम चन्द आज़ाद अपने जन्मदिवस को लोगों के घर घर और गांव गांव घूम कर बढ़ते महंगाई सरकार के हर मोर्चे पर विफल रहने तथा बेरोजगारी जैसे भयंकर मुद्दों पर जनसम्पर्क करेंगे।इस बीच वे मडग्राम से सिस्सू तक के सभी गांव तथा घरों और महिला मंडलों के साथ बैठक कर विचार विमर्श करेंगे।गौड़ ने कहा कि जिला के लोग बड़े विद्युत परियोजनाओं के सरकार द्वारा यहां के लोगों को पूछे बगैर और राय जाने बगैर एमओयू हस्ताक्षर कर रही है,जिससे लोग बहुत परेशानी में हैं।इस पद यात्रा में लोगों की कितनी सहमति और असहमति है इस पर भी हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।इस दौरान शाम आज़ाद पूरे दो महीने पैदल यात्रा करेंगे और जन जन तक पहुंचेगे और लोगों के दुःख तकलीफ को भी जानेंगे।कमेटी में यह भी निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही वर्ष 2022 का कलेंडर आम आदमी पार्टी लाहुल स्पिति इकाई द्वारा बनाया जाएगा और हर घर तक वितरित किया जाएगा।इस मौके पर आम आदमी पार्टी लाहुल स्पिति के महासचिव प्रेम राइंक,वरिष्ठ सलाहकार शिवदयाल तथा व्यापार मोर्चा के अध्यक्ष प्रेम दास ने भी अपने अपने विचार सांझा किए।