मरीजों को मिली थोड़ी राहत, 13 में से दो चिकित्स्क ने राजगढ़ अस्पताल में की ज्वाइनिंग
राजगढ़ – सिविल अस्पताल राजगढ़ के चिकित्सको पर अब मरीजों का बोझ नहीं रहेगा और न ही मरीजों को चिकित्सको के न मिलने पर ओपीडी में दिनभर के इंतजार के बाद बिना दवा के लौटना पड़ेगा। मंलवार को सिविल अस्पताल राजगढ़ में दो चिकित्सको ने ज्वाइन कर लिया हैं। अस्पताल प्रभारी डॉ हितेंद्र गोतम ने जानकारी देते हुए बताया की राजगढ़ अस्पताल में एम डी मेडिसिन डॉ रंजीत कोर व् रेडियोलोजिस्ट डॉ नवीन कश्यप ने ज्वाइन किया है ज्वाईन के बाद दोनों चिकित्सको ने अस्पताल का दौरा किया। इसके पश्चात रेडियोलोजिस्ट डॉ नवीन कश्यप ने अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन को जांचा।

राजगढ़ अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करने वालो मरीजो को थोड़ा इन्तजार करना पड़ेगा क्योंकि अल्ट्रासाउंड मशीन कई सालो से खराब चली हुई है। जिसे विभाग द्वारा अब जल्दी से ठीक करवाया जायगा। गौरतलब रहे की प्रदेश सरकार द्वारा राजगढ़ अस्पताल के लिय 13 चिकित्सको को राजगढ़ अस्पताल में ज्वाइन करने के आदेश दिए हुए थे। जिसमे राजगढ़ को विशेषज्ञ चिकित्सको में तीन सर्जन ,दो एनेस्थीसिया ,दो रेडियो डायग्नोसिस ,एक एम डी मेडिसिन ,एक इऍनटी ,एक हड्डी विशेषज्ञ ,एक बाल रोग ,एक आँख रोग व एक महिला रोग विशेषज्ञ शामिल है |

कुल 13 चिकित्सको में से दो चिकित्सको ने राजगढ़ में अपनी ज्वाईनिंग दे दी है। स्वास्थ्य विभाग और मरीजों को फ़िलहाल 2 चिकित्सको मिलने के बाद मरीजों को चिकित्सको के नहीं मिलने और चिकित्सको को कमी के चलते एक-दूसरे का काम देखने से राहत मिल सकेगी। कई बार इमरजेंसी वाले मरीजों को इलाज के लिए चिकित्सको का इंतजार करना पड़ता था। इसके चलते कई बार मरीजों और चिकित्सको के बीच कहासुनी भी हो जाती थी। लेकिन प्रदेश सरकार के आदेश के बाद राजगढ़ में चिकित्सको ने ज्वाईन करना शुरू कर दिया है।



