मंदिर ले जाने के बहाने किया रेप, वीडियो बनाकर युवक कर रहा ब्लैकमेल

हमीरपुर के नादौन थाना के अंतर्गत एक युवती से दुष्कर्म करने के बाद उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। युवती ने थाने में इसकी शिकायत कि है। युवती ने बताया कि युवक काफी दिनों से वीडियो को नेट पर डालने को लेकर ब्लैकमेल कर रहा था। युवती के अनुसार वह एक शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रही थी उसी दौरान उसकी पहचान बड़ा क्षेत्र के एक युवक के साथ हो गई। उसके बाद दोनों में बातचीत भी होती रही। एक दिन आरोपी युवक ने मंदिर में माथा टेकने के लिए दबाव बनाया। हामी भरने पर जब लड़की घर से मंदिर के लिए निकली तो रास्ते से ही वह जबरदस्ती एक शहर के होटल में ले गया, जहां आरोपी ने दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपी ने उसका एक वीडियो भी बना लिया। जिसे लेकर वह बार-बार उसे ब्लैकमेल करता रहा है। लड़की ने बताया कि हद तो तब हो गई जब मेरे परिजनों को भी परेशान करना आरंभ कर दिया। डीएसपी हमीरपुर हितेश लखनपाल ने बताया युवती की शिकायत पर धारा 376, 504 ,506 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही। लड़की का मेडिकल करवाया जा रहा है।




