मंडी में 3.7 तीव्रता का भूकंप, सुंदरनगर के जय देवी में रहा केंद्र
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार सुबह 8:42 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र सुंदरनगर के जय देवी में धरती से लगभग 7 किलोमीटर गहराई में स्थित था। हालांकि, भूकंप के कारण अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश भूकंप संभावित क्षेत्र में आता है और समय-समय पर हल्के व मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं।