मंडी जिले में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार जिले के धर्मपुर-जोगिंद्रनगर सड़क मार्ग पर बसाईधार के धानागढ़ में एक ऑल्टो कार करीब 250 फीट गहरी खाई में जा गिरी। देर रात हुये इस हादसे की जानकारी सुबह मिली। हादसे के बाद पूरी रात घायल बेहोश हालत में खाई में पड़े रहे। सुबह होश में आए तो सड़क तक पहुंच कर हादसे की सूचना दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रोहित(27) और सन्नी(29) नगरोटा कांगड़ा के रूप में हुई है। घायलों को सुंदरनगर अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।