मंडी की आरजू के सिर सजा शरद सुंदरी का ताज, दुष्यंत ठाकुर बने वायस ऑफ कार्निवाल
मंडी के जंजैहली की आरजू ने कड़े मुकाबले में शरद सुंदरी 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने फाइनल राउंड में 15 प्रतिभागियों को हराकर ताज पर कब्जा जमाया। विंटर क्वीन के ताज के लिए 27 प्रतिभागी सुंदरियों के बीच में कांटे की टक्कर हुई। आरजू ने इन सभी को पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम किया। शिमला की निकिता ठाकुर फर्स्ट रनरअप बनी वहीं कुल्लू के बंजार की स्मृति सेकेंड रनरअप रहीं।








