Third Eye Today News

भैयादूज पर खुली HRTC की फ्री सेवा की पोल

Spread the love

भैयादूज पर बहनों के लिए पथ परिवहन निगम की फ्री बस सेवा जी का जंजाल बनकर रह गई। नादौन क्षेत्र के विभिन्न बस ठहरावों पर महिलाएं बस के इंतजार में खड़ी रहीं लेकिन निगम के ड्राइवरों ने महिलाओं को देखकर बस रोकना तो दूर बल्कि बस की स्पीड और बढ़ा दी। बस के लिए घंटों जद्दोजहद के बाद कई बहनें तो निजी बसों में यात्रा करके भाइयों के पास पहुंचीं तो कई बहनों को महंगी टैक्सी सेवा का सहारा लेना पड़ा।

भाई-बहन के प्यार का प्रतीक यह पर्व बहनों के लिए साल में एक बार आता है तथा इस दिन भी बहनों को जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ती है। सबसे ज्यादा व्यवस्था की पोल ग्रामीण क्षेत्रों में खुली, जहां पर निजी बस चालकों ने भी बहनों को धोखा दे दिया। ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में बस सेवाएं ठप्प रहीं व इक्का-दुक्का चलने वाली बसों में तिल रखने को जगह नहीं थी और बहनों को पैदल यात्रा करते भी देखा गया।

सरिता, सीमा, पुष्पा, किरण, पूजा, मनु, रंजना, अनीता, विद्या और शकुंतला ने बताया कि सरकार ने फ्री बस सेवा तो शुरू कर दी है जोकि एक सराहनीय कदम है, लेकिन निगम के कर्मचारी इस सुविधा का लाभ जनता को नहीं पहुंचाते। लोगों का कहना है कि जब सरकार महिलाओं को फ्री बस सेवा उपलब्ध करा रही है तो न जाने क्यों निगम के चालकों को यह सुविधा एक बोझ लगती है।

निर्देशों की उल्लंघना करने वाले चालकों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई : मोंटी संधू
इस संबंध में हिमाचल पथ परिवहन निगम के डायरैक्टर मोंटी संधू का कहना है कि भैयादूज पर प्रदेश की महिलाएं निगम की बसों में फ्री यात्रा कर सकती हैं, जिसके निर्देश सरकार द्वारा जारी किए गए हैं तथा निगम के चालकों को इस सुविधा का लाभ देने की हिदायत दे रखी है। उन्होंने कहा कि यदि निगम के चालक निर्देशों की उल्लंघना कर रहे हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक