राजधानी शिमला में मंगलवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान घबराये लोग अपने घर और ऑफिस से बाहर निकल सड़कों पर आ गए। हालांकि इस भूकंप से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप के झटके 12 बजकर 48 मिनट के आस-पास महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई है।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.