भिंडरावाला विवाद के चलते हिमाचल पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, पंजाब सीमा पर अतिरिक्त बल तैनात
भिंडरावाला के झंडे को लेकर उपजे विवाद पर ऊना पुलिस अलर्ट, पंजाब सीमा से लेकर जिला के कई स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने किया मुकम्मल इंतज़ाम।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बाइकों से जरनैल सिंह भिंडरावाला के झंडे हटवाए जाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब में एचआरटीसी की बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर लगाए जाने और सिख संगठनों द्वारा जरनैल सिंह भिंडरावाला के समर्थन में सभाओं का ऐलान किए जाने के बाद ऊना पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।मामले की गंभीरता को देखते हुए ऊना पुलिस ने हिमाचल और पंजाब की सीमाओं के साथ साथ जिला के विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनाती कर दी है वहीं खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस बल ने भी तुरंत हर जगह पहुंचकर जिम्मेदारी संभाली।
जरनैल सिंह भिंडरावाला को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच बुधवार को ऊना जिला मुख्यालय का माहौल तनावपूर्ण रहा। एक तरफ सिख संगठनों द्वारा भिंडरावाला के समर्थन में हिमाचल पंजाब की सीमा और शहर के एमसी पार्क में सभा का ऐलान कर दिया तो दूसरी तरफ जिला पुलिस ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया।
दरअसल मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया पर दो मैसेज तेजी से वायरल हुए, जिसमें जरनैल सिंह भिंडरावाला के समर्थन में गगरेट-होशियारपुर सीमा और शहर के म्युनिसिपल पार्क में सभा करने का संदेश देते हुए लोगों को बुलाना शुरू किया गया। इन संदेशों के वायरल होते ही पुलिस अधिकारियों ने भी तुरंत सुरक्षा दृष्टि से इंतजाम पुख्ता करने के लिए जिला पुलिस के साथ साथ अतिरिक्त पुलिस बल और होमगार्ड जवानों को तैनात कर डाला। जिसके तहत हिमाचल पंजाब की सीमा से लेकर जिला के कई अंदरूनी हिस्सों में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।