Third Eye Today News

भिंडरावाला विवाद के चलते हिमाचल पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, पंजाब सीमा पर अतिरिक्त बल तैनात

Spread the love

भिंडरावाला के झंडे को लेकर उपजे विवाद पर ऊना पुलिस अलर्ट, पंजाब सीमा से लेकर जिला के कई स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने किया मुकम्मल इंतज़ाम।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बाइकों से जरनैल सिंह भिंडरावाला के झंडे हटवाए जाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब में एचआरटीसी की बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर लगाए जाने और सिख संगठनों द्वारा जरनैल सिंह भिंडरावाला के समर्थन में सभाओं का ऐलान किए जाने के बाद ऊना पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।मामले की गंभीरता को देखते हुए ऊना पुलिस ने हिमाचल और पंजाब की सीमाओं के साथ साथ जिला के विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनाती कर दी है वहीं खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस बल ने भी तुरंत हर जगह पहुंचकर जिम्मेदारी संभाली।

जरनैल सिंह भिंडरावाला को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच बुधवार को ऊना जिला मुख्यालय का माहौल तनावपूर्ण रहा। एक तरफ सिख संगठनों द्वारा भिंडरावाला के समर्थन में हिमाचल पंजाब की सीमा और शहर के एमसी पार्क में सभा का ऐलान कर दिया तो दूसरी तरफ जिला पुलिस ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया।

     दरअसल मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया पर दो मैसेज तेजी से वायरल हुए, जिसमें जरनैल सिंह भिंडरावाला के समर्थन में गगरेट-होशियारपुर सीमा और शहर के म्युनिसिपल पार्क में सभा करने का संदेश देते हुए लोगों को बुलाना शुरू किया गया। इन संदेशों के वायरल होते ही पुलिस अधिकारियों ने भी तुरंत सुरक्षा दृष्टि से इंतजाम पुख्ता करने के लिए जिला पुलिस के साथ साथ अतिरिक्त पुलिस बल और होमगार्ड जवानों को तैनात कर डाला। जिसके तहत हिमाचल पंजाब की सीमा से लेकर जिला के कई अंदरूनी हिस्सों में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।

    पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह का कहना है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक