भारतीय सेना के चार जवानों के श..व को ढाका ग्लेशियर से लोसर लाया गया

Spread the love

भारतीय सेना के चार जवानों के शव को चन्द्रभागा 13 रेंज ढाका ग्लेशियर से लोसर लाया गया है। जहाॅ पर मेडिकल टीम ने पोस्टर्मटम करके भारतीय वायु सेना के हेलीकाप्टर से चण्डीगढ के लिए रवाना किया गया है। काबिलेगौर है कि वर्ष 1968 में भारतीय वायुसेना का ।छण्12 विमान जो क्र मेम्बर के साथ कुल 102 सैनिकों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया था । इस विमान के खोज के लिए वर्ष 2004ए2007ए2013ए2019 विशेष अभियान चलाया गया है। इसी कडी में इस वर्ष सितम्बर को सर्च अभियान चलाया गया । । इस सर्च अभियान में चन्द्रभागा 13 रेंज ढाका ग्लेशियर में चार सैनिकों के शव बरामद हुए है। जिनकी शिनाख्त मलखान सिंह सहारनपुर उत्तर प्रदेशएनारायण सिंह सिपाही पौढी गढवाल व मिलखी राम सिपाही रेवाडी हरियाणा व क्राफटसमेन थाॅमस चैरियन केरल के तौर पर हुई है। भारतीय सेना के विशेष टीम ने कडी मशक्कत के बाद शव को लोसर लाया गया जहाॅ पर मेडिकल टीम ने शवों का पोस्टर्मटम किया और भारतीय वायु सेना के विमान से चण्ढीगढ के लिए रवाना किया गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक