Third Eye Today News

भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक ने सोलन ज़िला में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की

Spread the love

शिमला-4 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक जंग बहादुर यादव की अध्यक्षता में आज यहां सोलन ज़िला में चुनावी तैयारियों पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जंग बहादुर यादव ने सभी से स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करने के लिए निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मतदान केन्द्रों में न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने, मतदान कर्मियों के आवागमन एवं ठहरने इत्यादि की समुचित व्यवस्था, ई.वी.एम. के भण्डारण एवं सुरक्षा, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करवाने तथा प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं समयबद्ध निपटारा करने को भी कहा। चुनावी व्यय पर नज़र बनाए रखने तथा मद्य एवं अन्य नशीले पदार्थों के अवैध आबंटन इत्यादि पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। सामान्य पर्यवेक्षक ने ज़िला में अभी तक की गई तैयारियों पर संतोष जताते हुए कहा कि लोकतंत्र की मज़बूती के लिए निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन सम्पन्न करवाने में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत ज़िला में किए गए प्रबंधों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि ज़िला में कुल 4,23,121 मतदाता हैं जिनमें से 2,16,387 पुरुष, 2,06,728 महिला व 06 तृतीय लिंगी मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ज़िला के सभी पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 592 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 314 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। ज़िला में 42 क्रिटिकल एवं 06 वल्नरेबल मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए हैं। ज़िला में 20 आदर्श मतदान केन्द्र, 10 महिला संचालित तथा पांच युवा संचालित व सात हरित मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अनुपस्थित मतदाता श्रेणी में ज़िला में 85 वर्ष से अधिक आयु के 1421 मतदाताओं ने घर से डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान का विकल्प चुना है। इसी प्रकार 554 पात्र दिव्यांग व आवश्यक सेवाओं में लगे 121 मतदाताओं ने भी डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान का विकल्प चुना है।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एकीकृत नियंत्रण कक्ष के माध्यम से चौबीसों घण्टे शिकायत निगरानी प्रणाली स्थापित की गई हैं। इसके माध्यम से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है। चुनावी व्यय निगरानी प्रणाली के तहत ज़िला में 15 स्थैतिक निगरानी दल, 15 उड़न दस्ते, पांच लेखा दल, 10 वीडियो सर्विलांस टीम, पांच वीडियो व्यूइंग टीम व 05 सहायक व्यय पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त ज़िला में 71 सैक्टर ऑफिसर व 20 सैक्टर मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मद्य व अन्य नशीले पदार्थों के लेन-देन पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। पुलिस ज़िला सोलन में अभी तक 1127 लीटर अवैध शराब सहित बड़ी मात्रा में चिट्टा, चरस व गांजा तथा नशीली दवाएं भी जब्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 27, एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 12 व गैम्बलिंग एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह पुलिस ज़िला बद्दी में भी 2350 लीटर से अधिक अवैध शराब व अन्य नशीले पदार्थ भी पकड़े गए हैं।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, सोलन डॉ. पूनम बंसल, कसौली नारायण सिंह चौहान, अर्की यादविंदर पाल, बीबीएनडीए की संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रिया नागटा, तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के उपरांत सामान्य पर्यवेक्षक ने राजकीय डिग्री कॉलेज सोलन में स्थापित मतगणना केन्द्र का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक