Third Eye Today News

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के शिमला दौरे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल एक्शन मोड में

Spread the love

शिमला। जैसे ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा का शिमला दौरा तय हुआ, वैसे ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। शिमला पहुंचते ही उन्होंने दीप कमल स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में संचालक समिति व कार्यक्रम संबंधी महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए आगामी 12–13 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। भाजपा का पूरा फोकस पीटरहॉफ ग्राउंड में आयोजित होने वाले भव्य अभिनंदन समारोह पर केंद्रित है, क्योंकि बिहार में भाजपा-एनडीए की प्रचंड जीत के बाद यह श्री नड्डा का पहला हिमाचल प्रवास है।

भाजपा महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक श्री संजीव कटवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. बिंदल की अध्यक्षता में आयोजित इस समीक्षा बैठक में 13 दिसंबर को पीटरहॉफ ग्राउंड में होने वाले अभिनंदन समारोह तथा भाजपा के नए राज्य स्तरीय कार्यालय के भूमि पूजन व शिलान्यास से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। डॉ. बिंदल ने कहा कि बिहार में ऐतिहासिक विजय के बाद नड्डा जी का यह प्रवास संगठन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए कार्यक्रम की भव्यता, अनुशासन और सुव्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी मंडलों, प्रकोष्ठों और मोर्चों को स्पष्ट जिम्मेदारियां सौंपते हुए सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।

डॉ. बिंदल की समीक्षा बैठक के समानांतर जिला शिमला की महिला मोर्चा की विशेष बैठक भी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती डेज़ी ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत समारोह को सफल बनाने में महिला मोर्चा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने महिलाओं से बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में उपस्थित होकर हिमाचल की बेटियां और बहनें अपनी संगठनात्मक शक्ति का परिचय दें।

दोनों बैठकों में यह समन्वित रणनीति तय की गई कि संगठन के सभी प्रकोष्ठ आपसी तालमेल के साथ कार्य करेंगे, ताकि 13 दिसंबर को पीटरहॉफ ग्राउंड में होने वाले अभिनंदन समारोह और भूमि पूजन कार्यक्रम के सभी आयाम पूरी बारीकी और व्यवस्थित रूप से संपन्न किए जा सकें। विशेष टीमों को मंच प्रबंधन, स्वागत व्यवस्था, परिवहन, भीड़ प्रबंधन, मीडिया और सोशल मीडिया जैसे विभिन्न अहम दायित्व सौंपे गए हैं।

प्रेस नोट जारी करते हुए भाजपा महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक श्री संजीव कटवाल ने कहा कि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत के लिए शिमला पहुंचेंगे। यह आयोजन न केवल संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेगा, बल्कि आगामी चुनावी तैयारियों और संगठन विस्तार की दिशा में भी एक मजबूत और प्रेरक संदेश देगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक