भाजपा मंडल सोलन की एक विशेष बैठक मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर की अध्यक्षता मे

Spread the love

भाजपा मंडल सोलन की एक विशेष बैठक मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर की अध्यक्षता मे पीडब्लूडी रैस्ट हाऊस सोलन मे हुई बैठक की जानकारी देते हुए जिला भाजपा प्रैस सहसचिव मुकेश गुप्ता ने बताया की इस बैठक मे हिमाचल भाजपा के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया विषेश रूप से शामिल हुए। गुलेरीया ने बताया की 1/5/2022 को शिमला संसदीय क्षेत्र के ग्राम केंद्र प्रमुखो का जो सम्मेलन होना था संगठन ने उसको बदल दिया है अब यह केवल सोलन जिला के ग्राम केंद्र प्रमुखो का अभ्यास वर्ग होटल शगुन पैलस मे होगा। जिसमे सोलन जिला के पांचो मंडलो के 177 ग्राम केंद्र प्रमुख शामिल होगे। कार्यक्रम भव्य और व्यवस्थित हो इसके लिए उपस्थिति सभी पदाधिकारीयो और प्रमुख कार्यकर्ताओ से विचार विमर्श करके योजना बनाई गई कार्यक्रम के लिए 12 विभाग समितियो का गठन किया गया जिसमे स्वागत, भोजन, प्रचार प्रसार,यातायात, मंच एव अयोजन स्थल, वित,आईटी,बिजली पानी,साजसज्जा,मिडिया, पंजीकरण ,अधिकारी व्यवस्था और उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयो को दायित्व सौंपा गया ।गुलेरीया ने कहा की सोलन मंडल को जो भी कार्य दिए जाते है मंडल उसको पूरी जिम्मेदारी से पुरा करता रहा है। गुलेरीया बैठक के दौरान कहा की चुनावो के लिए मैदान सज रहा है अब हर नेता कार्यकर्ता और पदाधिकारीयो की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ गई है इसलिए हमे उस तरह पार्टी के लिए काम करना होगा जैसे सेना युद्द के समय काम करती है जैसे ही संगठन की और से आदेश आए या हमे लगे इस काम को करने से पार्टी और आमजन को फायदा हो रहा है हमे तुंरत उस कार्य को करना है ताकि मिशन 2022 को जीत कर हम पुनः हिमाचल मे भाजपा की पुर्ण बहुमत की सरकार बना सके। मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा की सोलन मंडल और जिला के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ग्राम केंद्र प्रमुखो के अभ्यास वर्ग को व्यवस्थित और भव्य बनाने का पूर्ण प्रयास करेगे उन्होने कहा की पैदल यात्रा से जनसंपर्क अभियान करने से कार्यकर्ताओ,पदाधिकारीयो और आम जन के मन की बाते और पार्टी की बेहतरी के सुझाव तथा व्यकतिगत व इलाके मे होने वाले काम इस अभियान मे लगे पार्टी के नेताओ और पदाधिकारीयो के समक्ष आ रहे है जिन्हे हम पुरा करने के लिए हम पूर्ण कोशिश कर रहे है।नंदराम कश्यप,पवन गुप्ता,चंद्रकांत, भरत साहनी ,लक्षमी ठाकुर, तीरर्थानंद,सलैंदर गुप्ता, कमल वर्मा, सजय मलिक, बादल नहार, धर्मेंद्र ठाकुर,संजीव कुमार ,रोहित भारद्वाज ,अरूण ठाकुर ,शकुंतला शर्मा, रीया शर्मा, मीराआनंद, नेहा ठाकुर,मीनासिंह, ज्योती सोनी और अन्य शामिल रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक