Third Eye Today News

भाजपा जिला मुख्यालय से राहत सामग्री का एक वाहन बगस्याड़ जिला मंडी की ओर रवाना

Spread the love

शिमला, भाजपा जिला मुख्यालय दीपकमल चक्कर से राहत सामग्री का एक वाहन बगस्याड़ जिला मंडी की ओर रवाना किया गया। इस राहत सामग्री के वाहन में 200 से अधिक राहत कीट थी, जिसको भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा द्वारा दी गई।

कर्ण नंदा ने बताया कि प्रदेश में दो प्रकार की कीट बनाई गई है एक बड़ी कीट जिसमें आटा 20 किलो और एक छोटी जिसमे आटा 10 किलो है। बाकी सामग्री कुछ इस प्रकट है। 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 1 किलो नमक, 1 लीटर तेल, 2 किलो दाल, मसाले, मोमबती इत्यादि की एक पूरी किट में मौजूद है। नंदा ने बताया कि कल और आज कुछ 4 गाड़ियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।
इस कार्य को पूर्ण करने के लिए भाजपा के जिला अध्यक्ष केशव चौहान, प्रत्याशी संजय सूद, रवि मेहता, सुरेश भारद्वाज, संजीव कटवाल, कमल सूद, मंडल अध्यक्ष राजीव पंडित, संजीव चौहान, राहुल ठोकर, शिवानी, योग राज, भरत भूषण सदस्य वाली एक टीम का गठन भी किया गया है। अभी तक इस टीम के द्वारा 400 से अधिक राहत कीट पूरे प्रदेश में क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में भेज दी गई है और यह कीट एक एक पीड़ित परिवारों को पहुंच रही है, शिमला जिला से करसोग विधानसभा क्षेत्र के लिए भी सामग्री भेजी जा रही है।


उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में पूरे प्रदेश में 5000 से अधिक राहत सामग्री की किट का निर्माण किया जा रहा है उसमें से 48 घंटे के अंदर-अंदर 2000 से अधिक किट क्षतिग्रस्त क्षेत्र में पहुंच चुकी है।
इस अवसर पर संगठन महामंत्री सिद्धार्थन के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, कोषाध्यक्ष कमल सूद, प्रमोद ठाकुर, किरण बावा सभी प्रत्याशी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक