भाजपा के गढ़ में उपलब्धियों के साथ दो साल का रोडमैप रखेंगे सीएम सुक्खू
तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेश कांग्रेस सरकार जन संकल्प सम्मेलन के नाम से मंडी के पड्डल मैदान में रैली कर रही है। रैली में बड़ी संख्या में प्रदेश भर से लोग पहुंचे हैं।
रैली के लिए मंच पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री
तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेश कांग्रेस सरकार जन संकल्प सम्मेलन के नाम से मंडी के पड्डल मैदान में रैली कर रही है। रैली में बड़ी संख्या में प्रदेश भर से लोग पहुंचे हैं। रैली के लिए सभी विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, मंत्री व विधायक मंच पर माैजूद हैं। थोड़ी देर में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मंच पर पहुंचेंगे। मंडी में जन संकल्प सम्मेलन में बेरोजगार नर्सों ने रोष जताया और आनन-फानन में नारे लिखीं तख्तियों को गायब किया। बेरोजगारी से तंग नर्सों ने कांग्रेस के नारों वाली तख्तियों के पीछा लिखा- बेरोजगार नर्स, नर्सों का भविष्य अंधकार में…।
मंडी में सरकार का जन संकल्प सम्मेलन, कुल्लवी नाटी पर झूमे लोग
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल में कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे होने पर जन संकल्प सम्मेलन के नाम से मंडी के पड्डल मैदान में रैली हो रही है। रैली के लिए बड़ी संख्या में प्रदेश भर से लोग पहुंचे हैं। इस दाैरान खूब नाटियों का दाैर भी चला। कुल्लवी नाटी लोग जमकर झूमे।
जन संकल्प सम्मेलन के लिए दूरदराज से छोटी काशी मंडी पहुंचे लोग
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल में कांग्रेस सरकार के आज तीन साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर प्रदेश सरकार जन संकल्प सम्मेलन के नाम से मंडी के पड्डल मैदान में रैली करने जा रही है। रैली के लिए प्रदेश के किन्नाैर सहित अन्य दूरदराज क्षेत्रों से लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए मंडी पहुंचे।
पड्डल मैदान को 18 ब्लॉक में बांटा
लाभार्थियों और आम जनता के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। पडूडल मैदान को 18 ब्लॉकों में बांटकर हजारों कुर्सियां लगाई गई हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के लगभग 25 प्रशासनिक व प्रबंधन संबंधी कमेटियां गठित की गई हैं। बुधवार को पूरे दिन प्रशासन और मंत्री स्थल पर फीडबैक लेते रहे और सुरक्षा, यातायात तथा पंडाल प्रबंधन की अंतिम तैयारियों का जायजा लेते रहे। कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने कहा कि बोर्ड में पंजीकृत लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में करीब 15 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा।
कांग्रेस की नौटंकी, जनता को बेवकूफ बनाने की तैयारी : बिंदल
मंडी में बस अड्डे के साथ होंगी बसों की पार्किंग
उधर, परिवहन निगम ने मंडी में बस अड्डे के साथ ही इन बसों को पार्क करने के लिए जगह बनाई है। परिवहन निगम का दावा है कि जिन रूटों पर पांच से छह बसें भेजी जाती थीं, वहां एक से दो रूट पर बसें नहीं भेजी गई हैं। लोगों को परेशानी न हो, इसके चलते कुछेक रूटों को एक दूसरे के साथ जोड़ा गया है। चीफ जनरल मैनेजर पंकज सिंघल ने कहा कि लोगों को परेशानी नहीं होने दी जा रही है। ज्यादातर उन बसों को भेजा गया है, जो वर्कशॉप या अन्य स्थानों पर खड़ी थीं।
