बुलंदशहर में सड़क हादसा,बस और पिकअप की टक्कर 9 की मौ#त, दर्जनों घा#यल
गाजियाबाद से अलीगढ़ जा रही एक पिकअप में बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा बुलंदशहर में सलेमपुर का है. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक मैक्स पिकअप और बस के बीच आमने सामने की टक्कर हुई है. इस हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि ढाई दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. इनमें भी करीब आधा दर्जन लोगों की हालत नाजुक है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के साथ ही उनके परिजनों को सूचित कर दिया है.
सभी घायल और मृतक अलीगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे है. बुलंदशहर पुलिस के मुताबिक मैक्स पिकअप में सवार सभी लोग मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले थे और यहां गाजियाबाद स्थिति प्रतिष्ठित बिस्किट कंपनी में नौकरी करते थे. शनिवार की रात वह पिकअप में सवार होकर रक्षा बंधन मनाने के लिए बदायूं-मेरठ स्टेट हाइवे के रास्ते अपने गांव अलीगढ़ जा रहे थे. जैसे ही इनकी गाड़ी बुलंदशहर में सलेमपुर के पास पहुंची, सामने से आई बस ने गाड़ी में टक्कर मार दिया.
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
स्थानीय लोगों के मुताबिक इतना तेज था कि पूरी की पूरी पिकअप बस में घुस गई. वहीं इतनी तेज की आवाज हुई कि काफी संख्या लोग जो अपने घरों में सो रहे थे, वह भी जग गए और अपने घरों से दौड़ कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक हादसा काफी बड़ा है और मृतकों की संख्या में और भी इजाफा होने की संभावना है.