Third Eye Today News

बीड़-बिलिंग में टेक-ऑफ साइट के पास खाई में गिरी कार; 2 युवकों की मौ..त

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के विश्वप्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थल बीड़-बिलिंग में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा पेश आया, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पैराग्लाइडिंग टेक-ऑफ साइट के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हाे गए।

जानकारी के अनुसार घटना साेमवार रात करीब 12 बजे की है। कार में सवार चार युवक कार में सवार थे, तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर सीधे गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। खबर मिलते ही पुलिस और रैस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रात के अंधेरे में रैस्क्यू ऑप्रेशन चलाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस द्वारा दी गई प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कार में सवार युवक अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले थे। मृतकों और घायलों का संबंध गगरेट, ऐहजू, भवारना और पंचरुखी से बताया जा रहा है। पुलिस अभी मृतकों की विस्तृत पहचान और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की गहनता से जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण वाहन का अनियंत्रित होना माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। देर रात हुए इस हादसे से मृतकों के गांवों और पूरे बीड़-बिलिंग क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक