बिना कोविड सर्टिफिकेट के हिमाचल पहुंचा विदेशी टूरिस्ट, किया गया इंस्टिट्यूशनल क्वारेंटाइन
प्रदेश सरकार द्वारा टूरिस्टों को एंट्री देने के फैसले के बाद अब विदेशी पर्यटक (Tourist) भी पहुंचने लगे हैं। कांगड़ा में एक चीनी सैलानी के प्रवेश करने से हड़कंप मच गया। इस शख्स को अब संस्थागत क्वारंटीन में भेजा है। जानकारी के मुताबिक, ये चीनी शख्स दिल्ली से कांगड़ा पहुंचा है। बताया जा रहा है कि ये शख़्स पहले ट्रेन से चंडीगढ़ फिर किसी तरह ऊना और फिर ऊना के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट से कांगड़ा के बस स्टैंड पहुंच गया, जहां पुलिस ने दस्तावेजों की जांच पड़ताल में पाया कि सैलानी के पास सभी दस्तावेज पुख़्ता हैं, मगर उसके पास कोविड सर्टिफिकेट नहीं था। कोविड-19 टेस्ट का नेगेटिव प्रमाण पत्र ना होने के बाद अब पुलिस ने इस चीनी यात्री को इंस्टिट्यूशनल क्वारेंटाइन में भेज दिया है, जहां उससे जानकारी जुटाई जाएगी और फिर वापस भेजा जा सकता है।






