‘बस आगे नहीं जाएगी’ कहकर छात्रा को 5 किमी पीछे उतारा, चालक सस्पेंड…
सरकाघाट क्षेत्र की एक स्कूली छात्रा ने वीडियो वायरल कर एचआरटीसी चालक और निगम प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। छात्रा का आरोप है कि परिवहन निगम द्वारा रूट पर भेजी जाने वाली बस चालक की मनमानी के कारण निर्धारित गंतव्य तक नहीं पहुंचती, जिसके चलते उन्हें सर्द रातों में जंगल वाले रास्तों से होकर पैदल घर लौटना पड़ता है।
छात्रा के अनुसार, सरकाघाट से शाम 5 बजे पंडोल रूट पर चलने वाली बस को चालक बगड़ागलू में यह कहकर रोक देता है कि बस बड़ी है और इससे आगे नहीं जा सकती। जबकि आगे जाने वाले यात्रियों में दो-तीन स्कूली छात्र भी शामिल होते हैं, जिन्हें लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर रात करीब 8 बजे झंझैल स्थित अपने घर पहुंचना पड़ता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बीते शनिवार शाम का बताया जा रहा है।
छात्रा ने यह भी पूछा कि यदि बस बड़ी थी तो क्या इससे पहले इसी रूट पर कभी ऐसी बसें नहीं चलीं? साथ ही उसने आरोप लगाया कि सुबह स्कूल जाने के समय भी बस निर्धारित समय-सारणी के अनुसार नहीं पहुंचती, जिसके कारण वे रोजाना स्कूल लेट हो रहे हैं। जब वे अपनी समस्या निगम प्रबंधन के समक्ष रखते हैं तो समाधान देने के बजाय अधिकारी और कर्मचारी उन्हें अनसुना कर देते हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद निगम प्रबंधन हरकत में आ गया है। बस चालक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
क्या बोले आरएम सरकाघाट?
इस बारे में सरकाघाट डिपो के आरएम अनिल शर्मा ने बताया कि यदि सड़क खराब होने के कारण बस आगे नहीं जा सकती थी, तो चालक को इस बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित करना चाहिए था, जो नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित रूट का निरीक्षण कराया जाएगा और यदि सड़क में खामियां पाई जाती हैं तो लोक निर्माण विभाग से उन्हें दुरुस्त करवाया जाएगा।
फिलहाल रूट पर बस सेवा को व्यवस्थित कर दिया गया है। ताकि छात्राओं और अन्य यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
![]()
