बर्मिंघम कॉमनवेल्थ में आशीष ने जीता अपना पहला मैच, स्वर्ण पदक की ओर बढ़ा कदम

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर निवासी अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर आशीष चौधरी ने इंग्लैंड के बर्मिंघम स्थित नेशनल एग्जीबिशन सेंटर में 80 किलोग्राम भार वर्ग में सोमवार देर रात एक बजे हुए मुकाबले में 5-0 जीत हासिल कर स्वर्ण पदक की ओर एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। आशीष का पहला मुकाबला नीयू आइलैंड के बॉक्सर टी ट्रेविस के साथ हुआ। जिसमें आशीष चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पंच के के दम पर विरोधी को 5-0 पॉइंट से धूल चटाई। आशीष की इस जीत के साथ ही उसके परिजनों के साथ-साथ मित्र बंधु में भी में खुशी की लहर दौड़ गई है रात एक बजे खेले गए मैच को देखने के लिए माता दुर्गी देवी के साथ आशीष चौधरी का चाचा का बेटा अंतरराष्ट्रीय रेसलर जॉनी चौधरी व छोटा भाई सनी चौधरी उपस्थित रहे। 

       

बेटे की जीत से उत्साहित माता दुर्गी देवी ने कहा कि भले ही बेटा ओलंपिक में पदक जीतने से चूक गया, लेकिन उस मुकाम पर पहुंचकर आशीष ने देश के साथ हिमाचल का नाम भी गौरवान्वित किया है। उन्हें पूरी आशा है कि आशीष कॉमनवेल्थ गेम में देश के लिए स्वर्ण पदक अवश्य जीतेगा। देश के साथ-साथ उनका आशीर्वाद भी आशीष के साथ है।  सुंदर नगर के विधायक राकेश जम्वाल ने आशीष चौधरी की जीत पर बधाई देते हुए कहा है कि साधारण परिवार से उठा एक युवा आज देश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन कर रहा है, जिसके लिए वह और उसका परिवार बधाई के पात्र हैं।

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक