हाल ही में एक्टर सनी देओल ने मनाली में रहते हुए इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फनी वीडियो साझा किया, जिसे देख शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाए. इस वीडियो में सनी देओल के चेहरे पर बर्फ जमी नजर आई। वीडियो में सनी देओल बर्फ में अपना चेहरा झुकाते हैं और वहीं जब वह चेहरा ऊपर उठाते हैं तो उनकी दाढ़ी व नाक पर बर्फ जमी नजर आती है।
वहीं, पिछले साल खबर सामने आई थी कि कांगड़ा के पालमपुर के भलेड गांव में बॉलीवुड की सुपरहिट मूवी गदर के पार्ट टू की शूटिंग हुई। तब मूवी की शूटिंग को लेकर विवाद सामने आया था। शूटिंग को लेकर पैसों के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था।
दरअसल, गदर-2 की फिल्म के लिए सन्नी देओल और अमीषा पटेल संग कई फिल्मी कलाकार गांव पहुंचे थे.। 18 दिन तक लाइट कैमरा, एक्शन चला। अब शूट के बाद विवाद सामने आया है। इस दौरान चाय के बागान को भी तहस नहस किया गया है।
- आपस में टकराईं HRTC बसें, बाल-बाल बची सवारियां
- शोक एवं श्रंद्धाजलि सभा 9 को