बरोटीवाला में राजस्थान के युवक ने मध्य प्रदेश की युवती को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
बरोटीवाला के एक उद्योग में कार्यरत दूसरे राज्य की युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। साथ में काम करने वाला आरोपित भी दूसरे राज्य का है। मध्य प्रदेश की रहने वाली युवती की राजस्थान के रहने वाले युवक से दोस्ती थी। पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि आरोपित ने शादी का झांसा देकर कई माह तक उसका शारीरिक शोषण किया है। बाद में शादी करने से आनाकानी करने लगा। अब आरोपित बहाना बनाकर अपने गांव चला गया और वापस नहीं आया। पुलिस ने आरोपित रूपेंद्र कड़वासरा निवासी गांव मानसी, जिला सीकर (राजस्थान) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।