Third Eye Today News

बरोटीवाला के साईं कोंडी में 51 वर्षीय पिता पर कलयुगी पुत्र ने किया जानलेवा हमला

Spread the love

आरोपी पुत्र ने अपने एक अन्य साथी के साथ अपने पिता पर डंडों व लात घुसो से किया हमला
हमले में पीड़ित बुजुर्ग हुआ था गंभीर घायल,26 दिन बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
अब पीड़ित बुजुर्ग आरोपी पुत्र एवं उसके साथी पर कार्रवाई को लेकर लगा रहा पुलिस से गुहार

माता-पिता अपने बच्चों को इतने लाड प्यार से इसलिए पालकर बड़ा करते हैं और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने लायक कर देतें है. ताकि वह बुढ़ापे में उनका सहारा बन सके। लेकिन इससे उल्टे एक मामला बरोटीवाला में सामने आया है। जहां पर एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता पर घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। और उसे मरा हुआ समझकर जंगल में फेंक दिया गया।

आपको बता दें कि मामला बरोटीवाला के तहत साईं पंचायत के कोड़ी गांव का है जहां पर एक बुजुर्ग व्यक्ति जब अपने कमरे में सो रहा था तो उसके बेटे ने अपने एक अन्य साथी के साथ घर में घुसकर पहले डंडों और लात घुसों से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया गया और ज़ब बजुर्ग बेहोख हो गया तो उसे घसीट कर 300 मीटर दूर जंगल में मरा हुआ समझकर फेंक दिया गया। घटना के बाद से ही आरोपी बेटा वह उसका साथी मौके से फरार हो गया था।

और उसके बाद पीड़ित बुजुर्ग को उसी गांव के रहने वाले एक युवक ने अस्पताल तक पहुंचाया गया और अब पीड़ित बजुर्ग का 26 दिन तक अस्पताल में इलाज के बाद अस्पताल से डॉक्टरों की ओर से उसे छुट्टी कर दी गई है और अब पीड़ित बुजुर्ग अपने बेटे और उसके साथी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस से गुहार लगा रहा है और पीड़ित का कहना है कि आरोपी बेटे और उसके साथी को जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि वह उसके साथ फिर से ऐसी मारपीट की घटना को अंजाम ना दे सके।

 पुलिस थाना बरोटीवाला प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि पुलिस ने पहले ही मामला दर्ज कर लिया था और पुलिस अस्पताल की ओर से एमएलसी का इंतजार कर रही थी। उन्होंने कहा कि एक टीम को आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजा गया है और उन्होंने कहा कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक