बड़ोग के पास मारपीट करने वाले आठ युवक गिरफ्तार

Spread the love

बड़ोग के पास मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आठ युवकों को दबोच लिया है। उनसे पूछताछ के लिए पुलिस ने उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।

राजीव कौशल निवासी सन्नी साईड सोलन ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनाक 04-08-2024 को शाम के समय यह अपने दोस्तों नीरज वर्मा व करण शर्मा के साथ अश्वनी खडड घुमने गया था। वहा पर इसे सुदर्शन थापा व भूपिंदर जग्गी भी मिले । अश्वनी खडड में खाना खाने के बाद यह अपने दोस्तो नीरज वर्मा, सूदर्शन थापा व करण शर्मा वहां से करण शर्मा की गाड़ी में बैठकर समय करीब 10.00 बजे रात बडोग होते हुये वापिस सोलन के लिये चले। नगाली पहुंचने पर यह सभी पार्क में खाने पीने बैठ गये । इसी दौरान इसकी सुदर्शन थापा के साथ बहसबाजी व हाथापाई हो गई जिस पर करण शर्मा, सुदर्शन थापा को कार में बैठाकर उसके घर छोड़ने के लिये सोलन की तरफ चला गया । थोड़ी देर बाद यह व नीरज वर्मा भी पैदल सोलन की तरफ चल पड़े ।फिर सोलन की तरफ से आई एक मारूति 800 कार व मोटर साईकिल से करीब 5/6 लड़के उतरे व इनसे पूछने लगे कि सुदर्शन थापा के साथ किसने हाथापाई की तथा इसी दौरान इन सभी लड़कों ने इन दोनों पर जानलेवा हमला करके मारपीट की तथा वे लोग मारपीट करने के बाद मौका से फरार हो गये । जिस पर दिनाक 05-08-2024 को थाना सदर सोलन में मारपीट तथा हत्या का प्रयास करने की धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान थाना सदर सोलन की टीम द्वारा मौका पर लगे सी०सी०टी०वी० कैमरो का गहनता पूर्वक विश्लेषण किया गया तथा तत्परता से कार्यवाही करते हुये दिनाक 06-08-2024 को वारदात में सलिप्त 08 आरोपियों जिनमें प्रदीप शर्मा उर्फ सोनू पुत्र श्री देविन्द्र दत्त निवासी घडसी ओच्छघाट जिला सोलन हि०प्र० उम्र 36 वर्ष ,कर्ण पुत्र लीला राम निवासी गाव कथलोह बददी जिला सोलन उम्र 20 वर्ष, कैलाश पुत्र प्रकाश निवासी गाव कोठो शामति जिला सोलन हि०प्र० उम्र 27 वर्ष, कमल पुत्र दीपू कुमार निवासी डुगा मोड सपरून सोलन हि०प्र० उम्र 19 वर्ष, अश कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी सेर कलीन सोलन हि०प्र० उम्र 23 वर्ष, तनुज ठाकुर पुत्र श्री कुलदीप सिंह निवासी समीप संस्कृत कॉलेज ठोडो ग्राउंड सोलन हि०प्र० उम्र 19 वर्ष, धर्मेन्द्र पुत्र अरूण निवासी मुख्य बाजार कण्डाघाट सोलन हि०प्र० उम्र 19 वर्ष व अरूण पुत्र श्री अमर सिंह निवासी चम्बाधाट सोलन हि०प्र० उम्र 21 वर्ष को गिरफतार किया गया है । जांच के दौरान आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयुक्त कार न० एच०पी०-14-5721, स्कुटी न० एच०पी०-14सी-9885 तथा मारपीट में प्रयुक्त डण्डों को जब्त कर लिया है । गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । उपरोक्त सभी आरोपी 4 दिन की पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर है। अभियोग का अन्वेषण जारी है

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक