Third Eye Today News

बघाट बैंक रिकवरी के मामले में शिमला का एक डिफाल्टर गिरफ्तार

Spread the love

दिनांक 25-10-2025 को Court of Collector-cum-Assistant Registrar Co-operative Societies Solan द्वारा मेघ राम शर्मा पुत्र श्री शेर सिंह निवासी सनत डाकखाना भालू तहसील चोपाल जिला शिमला हि०प्र० के विरूद्ध 75(A) of the Land Revenue Act 1954 के तहत गिरफतारी वारन्ट जारी किया गया था जिसके अनुसार मेघ राम शर्मा द्वारा बघाट बैंक सोलन से ऋण लिया था, परन्तु वह उक्त ऋण को तय सीमा के भीतर वापिस करने में नाकाम रहा जिस पर उसे बघाट बैंक सोलन द्वारा डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था जिसकी ब्याज सहित कुल देनदारी 32,79,083/- रू० बनती है I उक्त देनदारी को न चुकाने पर मेघ राम शर्मा के विरुद्ध सह सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सोलन कोर्ट में लोन रिकवरी का मामला में चल रहा है तथा उसे उक्त कोर्ट द्वारा बार-2 नोटिस दिए जा रहे थे परन्तु यह कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था जिस पर Court of Collector-cum-Assistant Registrar Co-operative Societies Solan द्वारा इसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिसकी अनुपालना करते हुए दिनांक 09-11-2025 को उक्त मामले में संलिप्त आरोपी/ डिफॉल्टर मेघ राम शर्मा पुत्र श्री शेर सिंह निवासी सनत डाकखाना भालू तहसील चोपाल जिला शिमला हि०प्र० को सोलन पुलिस की टीम द्वारा नेरवा से गिरफतार किया गया जिसे आज दिनांक 10-11-2025 को सहायक पंजीयक सभायें सोलन के कोर्ट में पेश किया जा रहा है I
इस सन्दर्भ में अभी तक Court of Collector-cum-Assistant Registrar Co-operative Societies Solan द्वारा बघाट बैंक से ऋण लेने वाले 22 लोगों को जिन्हें बघाट बैंक सोलन द्वारा डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था जिनके विरुद्ध लोन रिकवरी के मामले चल रहे है I उपरोक्त डिफाल्टर लोगों को उक्त कोर्ट द्वारा बार-2 नोटिस दिए जा रहे थे परन्तु यह कोर्ट में पेश नहीं हो रहे के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किये गए थे जिनकी सोलन पुलिस द्वारा अनुपालना करते हुए उक्त 22 लोगों/ डिफाल्टरों में से 10 आरोपियों/ डिफाल्टरों की गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण द्वारा कार्यवाही की गई है तथा 12 आरोपी/डिफाल्टरों की तलाश जारी है जिनमे 11 शिमला व सिरमौर जिलों के निवासी है तथा 01 सोलन जिला से सम्बंधित हैI

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक