बगलामुखी मंदिर के पास सड़क किनारे मैगी खाने रुके युवकों को ट्रक ने रौं..दा; एक की मौ..त
मुबारिकपुर-रानीताल नैशनल हाईवे-503 पर बगलामुखी मंदिर के समीप सीरा दा भरो में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा पेश आया। यहां सड़क किनारे मैगी खाने के लिए रुके 2 युवकों को एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपनी गाड़ी से किसी काम के सिलसिले में जालंधर से कांगड़ा की ओर जा रहे थे। सुबह करीब 8:30 बजे वे सीरा दा भरो के पास एक खोखे (स्टाल) पर मैगी खाने के लिए रुके। खोखा मालिक सुरिंदर के मुताबिक युवकों ने अभी मैगी बनाने का ऑर्डर दिया ही था और वे उसमें पानी डालने वाले थे कि तभी कांगड़ा की ओर जा रहे सरिया से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने क्रैश बैरियर से टकराते हुए सड़क किनारे खड़े दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे में सड़क किनारे रखा खोखा भी ट्रक की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गयाहादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वहां रुकने की बजाय गाड़ी लेकर भाग निकला। उसने घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर आगे दरकाटा के पास जाकर ट्रक रोका। खोखा मालिक सुरिंदर ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया और उसे दरकाटा के पास पकड़ लिया। सुरिंदर ने अंदेशा जताया है कि ट्रक चालक नशे की हालत में लग रहा था।
![]()
