फैल रहा ब्लैक फंगस, सूरत में 15 दिनों में 40 मामले, 8 मरीजों ने खोई आंखें, MP में भी 50 केस
कोविड-19 से उबर रहे मरीजों में म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस (mucormycosis or black fungus) के मामलों ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं, जिनमें दिल्ली, मुंबई, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं। गुजरात में तेजी से इस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। जानकारी है कि गुजरात के सूरत में कोविड-19 से उबर चुके मरीजों में म्यूकोरमाइकोसिस के कम से कम 40 मामले सामने आए हैं, वहीं कई मरीजों ने इसके चलते अपनी आंखों की रोशनी भी खो दी है। पिछले 15 दिनों में सूरत में म्यूकोरमाइकोसिस के 40 मामले सामने आए हैं, जिनमें से आठ मरीजों की आंख की रोशनी चली गई है।

बता दें कि यह संक्रमण कोरोना की वजह से फैल रहा है और इसका इलाज हो सकता है, लेकिन अगर इलाज में देरी हो जाए या इलाज न मिले तो इससे मरीज की मौत भी हो सकती है। इस रोग के विशेषज्ञों की मानें तो ब्लैक फंगस के लक्षण कोरोना से रिकवर होने के दो से तीन दिन बाद दिखाई दे रहे हैं।
यह फंगल संक्रमण सबसे पहले साइनस में होता है जब रोगी कोविड-19 से ठीक हो जाता है और लगभग दो-चार दिनों में यह आंखों पर आक्रमण करता है और फिर उसके अगले 24 घंटों में मस्तिष्क तक पहुंच सकता है। इस स्टेज पर मरीज की जान जाने जैसी नौबत तक आ सकती है।


