फिल्म ‘दृश्यम’ की तरह कत्ल कर ढाबे के पीछे छुपाया शव, एक महीने बाद यूं हुआ खुलासा

बॉलीवुड की अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘दृश्यम’ की तरह कत्ल करने के बाद शख्स ने शव को ढाबे की पीछे दफना दिया। लेकिन कातिल पुलिस को अधिक दिनों तक चकमा नहीं दे सका। मामला नागपुर का है। ढाबा चलाने वाले ने व्यक्ति की हत्या कर उसका शव और मोटरसाइकिल ढाबे के पीछे दफना दिया। मामले का पता एक महीने बाद चला। मृतक की शिनाख्त हल्दीराम कम्पनी में कार्य करने वाले पंकज दिलीप गिरमर्कर (32) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ‘जोङ्क्षगदर सिंह ठाकुर का ढाबा’ के मालिक अमर सिंह उर्फ लल्लू के मृतक गिरमर्कर की पत्नी से अवैध संबंध थे। गत 28 दिसम्बर को गिरमर्कर ढाबे पर पहुंचा और लल्लू को उसकी पत्नी से दूर रहने की चेतावनी दी। जिस पर दोनों के बीच बहस हुई और लल्लू ने गिरमर्कर के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लल्लू ने ढाबे के रसोइए व एक साथी के साथ मिलकर गिरमर्कर के शव और मोटरसाइकिल को ढाबे के पीछे अहाते में दफना दिया। इसके बाद लल्लू ने गिरमर्कर के मोबाइल को एक ट्रक में डाल दिया जो राजस्थान पहुंच गया। घर वापस नहीं आने पर गिरमर्कर के परिजनों ने पुलिस में लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने छानबीन के बाद रविवार को ढाबे में छापा मारा और लल्लू, ढाबे के रसोइए व अन्य से पूछताछ की। पूछताछ में लल्लू ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसके बताने पर पुलिस ने शव को खोदकर निकलवा लिया है।

