फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफे का किया ऐलान, कहा- शिवसेना का एजेंडा केवल सत्ता हासिल करना

एनसीपी के बागी नेता अजित पवार की घर वापसी के बाद देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। प्रेस कांफ्रेस कर फडणवीस ने कहा- हम मजबूत विपक्ष का काम करेंगे और आम जनता के हक के लिए लड़ेंगे।

वहीं शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन पर तंज़ कसते हुये फडणवीस ने कहा की तीन पहियों की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। शिवसेना का एजेंडा केवल सत्ता है। उन्होंने कहा कि शिवसेना नेता लाचारी में सोनिया गांधी के सामने नतमस्तक हो रहे हैं। उन्होनें कहा कि एनसीपी के अजीत पवार के इस्तीफा देने के बाद हमारे पास बहुमत साबित करने के लिए पूरे विधायक नहीं है। इसलिए वह राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने जा रहे है।



