प्रशांत किशोर बोले- बंगाल में बीजेपी ने दहाई का आंकड़ा पार किया तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2021) को लेकर बीजेपी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस(TMC) ने बिगुल बजा दिया है। इस बीच, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बंगाल में बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी, इसे लेकर भविष्यवाणी की है। प्रशांत किशोर बीजेपी के उत्साह को काल्पनिक मान रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि अगर बीजेपी दहाई का आंकड़ा पार करती है तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा।
प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, ”मीडिया के समर्थित पक्ष द्वारा बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया। वास्तव में बीजेपी को दहाई का आंकड़ा पार करने में भी मुश्किल होगी। कृपया इस ट्वीट को सेव कर लें और अगर बीजेपी अच्छा करती है तो मैं यह काम छोड़ दूंगा।”बता दें कि प्रशांत किशोर का यह बयान गृहमंत्रा अमित शाह को दो दिन के बंगाल दौरे के बाद आया है। कल बंगाल दौरे के आखिरी दिन अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि विधानसभा चुनाव तक ममता बनर्जी अकेली रह जाएंगी।
कोरोना के रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रदेशवासियों से अपील


