Third Eye Today News

प्रयागराज के लिए श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई पहली महाकुंभ स्पेशल रेल सेवा

Spread the love

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित त्रिवेणी संगम पर शुरू हुए महाकुंभ के लिए हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह है। दूसरी तरफ रेलवे द्वारा महाकुंभ में प्रतिभागिता करने के लिए हिमाचल प्रदेश के लोगों को महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाकर जो विशेष सौगात दी है उससे हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालु फूले नहीं समा रहे।

हिमाचल प्रदेश की एकमात्र ब्रॉडगेज लाइन के रेलवे स्टेशन अंब अंदोरा रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के समीप फाफामऊ जंक्शन तक रेलवे द्वारा महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को शुरू किया गया है। जिसका इनॉग्रल रन शुक्रवार रात हुआ। यह ट्रेन कुल मिलाकर छह बार हिमाचल से फाफामऊ जंक्शन के बीच अप डाउन करेगी।

प्रयागराज के लिए महाकुंभ स्पेशल में सफर करने वाले श्रद्धालु शुक्रवार शाम को ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचना शुरू हो चुके थे। केवल स्थानीय जिला ही नहीं बल्कि कांगड़ा और हमीरपुर के भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाकुंभ स्पेशल में रिजर्वेशन ले रखी थी। रात 10:35 पर महाकुंभ स्पेशल जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए निकली। जहां श्रद्धालुओं ने भी हर-हर महादेव के नारों से कड़ाके की सर्दी के बीच माहौल को गर्म कर दिया।

श्रद्धालुओं का कहना है कि इस महाकुंभ का योग करीब डेढ़ सदी 144 वर्ष बाद आया है। रेलवे द्वारा महाकुंभ स्पेशल चलकर श्रद्धालुओं के लिए जो सौगात दी गई है वह निश्चित रूप से अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि फिलहाल भारत में कड़ाके की सर्दी का दौर है लेकिन कुछ भी हो जाए संगम स्थल पहुंचकर पवित्र डुबकी अवश्य लगाएंगे।

श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्हें बिना किसी परेशानी के प्रयागराज तक पहुंचने में इस ट्रेन के माध्यम से आसानी होगी। श्रद्धालुओं ने महाकुंभ के लिए इस विशेष ट्रेन सेवा को शुरू करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्रालय का आभार भी व्यक्त किया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक