प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, एक्टिव केस 2700 के करीब पहुंचे
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। एक्टिव केस 2700 के करीब हैं। प्रदेश में दो लाख 10 हजार 419 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें दो लाख चार हजार 167 स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमण की रिकवरी रेट 97.02 फीसद है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से अब तक 3535 लोगों की मौत हुई है। हिमाचल में अब एक्टिव केस 2695 हैं।

शिमला में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। पिछले दो दिनों में संक्रमण में वृद्धि हुई है। आइजीएमसी में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है। इसमें आनी के रहने वाले 64 वर्षीय मरीज ने गंभीर संक्रमण के चलते दम तोड़ा। मरीज ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई थी। वहीं, चंबा के भरमौर के रहने वाले 62 वर्षीय मरीज ने सांस की दिक्कत और कोविड निमोनिया के चलते दम तोड़ा। मरीज को अस्पताल में 13 अगस्त को दाखिल किया गया था। इस मरीज ने भी वैक्सीन नहीं लगाई थी।

इसके अलावा कांगड़ा के नूरपूर के 50 वर्षीय मरीज ने किडनी व हाइपरटेंशन की दिक्कत के चलते दम तोड़ा। मरीज 12 अगस्त से धर्मशाला अस्पताल से आइजीएमसी रेफर हुआ था। इसने भी वैक्सीन नहीं लगाई थी। दूसरी ओर कोरोना के 23 नए मामले सामने आए। मामलों की पुष्टि सीएमओ शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने की है। यह मामले मतियाना, रोहड़ू, डीडीयू, आइजीएमसी, विकासनगर, संजौली, टूटीकंडी, केएनएच, रामपुर, कैथू, कुफ्टाधार और कांगड़ा से सामने आए हैं।


